*ब्रेकिंग खबर।*
*लापता युवक का शव पानी भरे गड्ढे से मिलाः मोतिहारी में मृतक के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलि
*खबरें विस्तार से,*
*मोतिहारी* _लापता युवक का शव पानी भरे गड्ढे से बरामद हुआ है। परिजनों का आरोप है कि उसकी किसी ने हत्या कर दी है और शव को फेंक दिया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना सुगौली थाना क्षेत्र के छोटा बंगरा की है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।मृतक की पहचान गांव के ध्रुव ठाकुर का बेटा सुनील ठाकुर के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मृतक के पिता ध्रुव ठाकुर ने बताया कि कल से वह कहीं नजर नहीं आ रहा था। उसको कई जगह पर खोजा। लेकिन, उसका पता नहीं चला। ऐसा लगा कि कहीं गया होगा, आ जाएगा। आज सूचना मिली कि आपके बेटे का शव पानी भरे गड्ढे में पड़ा हुआ है। इसके बाद वहां पहुंचा, तो देखा की मेरे बेटे का ही शव था। उसके गला पर काला निशान बना हुआ है।_
*युवक की हुई थी दो शादी*
_मृतक के पिता ने बताया कि ये तीन-चार दिनों से घर पर नहीं सो रहा था। इसकी दो शादी हुई है। पहली पत्नी छोड़ कर भाग गई। उसके बाद दूसरी शादी बगल की एक महिला ने कराई थी। इससे लोगों ने जमीन खरीद लिया था और यह हमेशा पैसा के लिए दौड़ता था।_
*आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस*
_सुगौली थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली की पानी भरे गड्ढे में एक युवक का शव है। पुलिस की टीम भेज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के शरीर पर कोई जख्म के निशान नहीं है। परिजन के तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है। आगे की कार्रवाई की जाएगी।_