*आ गई खुशखबरी! 24 घंटे में होगी मानसून की एंट्री, बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश, कई शहरों में छाए बाद*
*न्यूज़ टुडे टीम अपडेट =>* बिहार में भीषण गर्मी के बीच पटना मौसम विभाग ने बड़ी खुशखबरी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक 20 जून की रात पश्चिम बंगाल के रास्ते मानसून बिहार के पूर्णिया में दस्तक देगा. मानसून की एंट्री के साथ ही सीमांचल इलाके में अगले तीन से चार दिनों में झमाझम बारिश होगी.
IMD वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा, “हमने कल पंजाब, हरियाणा, दिल्ली NCR, उत्तर प्रदेश, बिहार के लिए रेड अलर्ट जारी किया था, लेकिन आज स्थिति में सुधार हुआ है. बिहार में बारिश की गतिविधि हुई है.”
वहीं पटमा मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों में (20 जून- 24 जून) 10 जिलों में तेज बारिश की आशंका हैं. कई जगहों पर तेज आंधी भी चलेगी, कई शहरों में बादल छाए रहेंगे और वज्रपात की भी संभावना है.
मौसम विभाग की माने तो जिन जिलों में बारिश होने के आसार है, उनमें बेगूसराय, खगड़िया, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, किशनगंज, अररिया और सुपौल में भारी बारिश हो सकती है. वहीं पिछले 24 घंटे में सीमांचल के अररिया, किशनगंज और सुपौल में रुक रुक कर बारिश हो रही है. सबसे ज्यादा बारिश किशनगंज जिले में हुई है.