लोकसभा निर्वाचन 2024 के अवसर पर जिला में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। ज्ञातव्य है कि पूर्वी चंपारण जिला में 25 मई को मतदान की तिथि निर्धारित है। रैली के माध्यम से जिला के सभी मतदाताओं को 25 मई को अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया गया।
साइकिल रैली का शुभारंभ समाहरणालय मोतिहारी के पास स्थित महात्मा गांधी उद्यान से किया गया जहां जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह -जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। साइकिल रैली मुख्य पथ से कचहरी चौक, बलुआ चौक, टाउन थाना, गांधी चौक, मीना बाजार, ज्ञान बाबू चौक, स्टेशन रोड होते हुए गांधी संग्रहालय के पास संपन्न हुई।
रैली का आयोजन जिला साइकिलिंग संगठन के सौजन्य से जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण के द्वारा किया गया।
Election Commission of India Chief Electoral Officer, Bihar