- *MADHUBANI-:*_लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी ji गयी है। हर आने जाने वाले लोगों की तलाशी ली जा रही है। वाहनों की सघन जांच की जा रही है। इसी क्रम में एसएसबी और बिहार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मधुबनी में भारत-नेपाल सीमा से 23 लाख 35 हजार 500 नेपाली करेंसी को जब्त किया है !_
_जयनगर के भारत-नेपाल सीमा पिपरौन में सशस्त्र सीमा बल एवं बिहार पुलिस की फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने संयुक्त कार्रवाई की, और बड़ी सफलता हासिल की है, भारतीय-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 285 /02 से लगभग 50 मीटर दूर भारतीय क्षेत्र की तरफ से आ रहा एक संदिग्ध व्यक्ति सशस्त्र सीमा बल और बिहार पुलिस के जवानों को देखते ही एक थैला छोड़ कर सीमा पार नेपाल भाग गया !_