* East Champaran -पताही।।* आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर एसपी के निर्देश पर चलाये गये अभियान के दौरान,पताही थाना पुलिस ने चम्पापुर के पास से तीन मोटरसाइकिल से नेपाली शराब एवं अंगेजी शराब की खेप पकड़ा है। हालांकि पुलिस से घिरता देख कारोबारी बाइक को छोड़ कर भागने में सफल रहे।
पताही थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चम्पापुर में घेराबंदी कर तीन मोटरसाइकिल पर नेपाली एवं अंग्रेजी शराब पकड़ा गया है। पकड़ा गए मोटरसाइकिल में एक अपाची मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या BR05BF1231 से 38 पीस किंगफिशर, स्प्लेंडर प्लस जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या BR05AJ6751 है। उस पर तीन हरा रंग के प्लास्टिक के बोरा में 357 पीस नेपाली सोफिया शराब तथा एक और स्प्लेंडर, जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या BR05AV6751 पर लदे 54 पीस नेपाली सोफिया, 60 पीस कस्तूरी एवं 4 पीस AC BLACK पकड़ा गया।
जबकि सभी कारोबारी भागने में सफल रहे। पकड़े गये बाइक के आधार भागे शराब कारोबारियो की पहचान कर उनके विरूद्ध छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी को पकड़ लिया जायेगा। छापेमारी में थानाध्यक्ष कैलास कुमार, धनंजय कुमार सहित सैफ बीएमपी के जवान शामिल थे।