युवा क्रिकेट क्लब गम्हरिया के तत्वावधान आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला चंदनबारा बनाम मधुछापड़ा के बीच खेला गया, जिसमे मधुछपड़ा की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर मे 9 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए, जिसमे सर्वाधिक रन राजा ने 28 रन बनाए, चंदनबारा के तड़फ से गेंदबाजी करते हुए कादिर और साजिश ने 2-2 विकेट जबकी अजहर और जफर ने 1-1 विकेट हांसिल कीए।
90 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंदनबारा की टीम ने 9 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य आसानी हासिल कर जीत दर्ज किया, चंदनबारा के तड़फ से सर्वाधिक रन 38 रन जईम ने बनाया।
और मधुछापरा के तड़फ से गेंदबाजी करते हुए राजा ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके।
इस फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सिरिज कादिर को दिया गया।
काॅमेंटेटर के भूमिका मे संजय सिंह, विवेक यादव, रोहित कुमार, और नमोनाथ यादव मौजूद थे।
इस टूर्नामेंट मे आयोजनकर्ता रिशिक सिंह, विकास सहनी, छोटेलाल सहनी, मोती सहनी, रमेश सहनी, सुनिल सहनी, राकेश सहनी, अनिल राम, भोला राम, मौजूद थे।
इस फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप मे चिरैया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी ई. संजय कुमार, गोनाही पंचायत मुखिया पति श्री रामसहाय राय, बेतौना पंचायत मुखिया श्री रामबाबु कुमार, पदुमकेर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री सरोज सिंह जी, श्री त्रिभुवन सिंह जी, जनसुराजी संतोष राउत सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
इस टूर्नामेंट में अभिभावक सह संरक्षक के भुमिका में विलास सहनी, बिजु सहनी, अवनीश सहनी, साहेब सहनी, हरेन्द्र सहनी, लक्ष्मी सहनी, लक्ष्मण सहनी, उमेश सहनी, गगनदेव राम, ललन राम, मंगनी पंडित झा जी मौजूद रहे।