नगर पंचायत में चल रहे हैं बिना नंबर प्लेट के वाहन

संवाद सूत्र खिजरसराय: खिजरसराय नगर पंचायत में कचरा ढोने वाली डीजल चलित गाड़ियों पर किसी में नंबर नहीं है। जबकि नियम है कि रजिस्ट्रेशन के बाद इनका नंबर जरूर लिया जाय। यह काम पिछले कई महीनों से हो रहा है लेकिन जिम्मेदार महकमा ध्यान नहीं देता। खिजरसराय शहर में डोर टू डोर कचरा उठाने के लिए कई माह पहले खरीदे गए टिपर वाहन आज भी बिना रजिस्ट्रेशन के दौड़ रहे हैं। नियमानुसार किसी भी वाहन का एक सप्ताह के अंदर आरटीओ से रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है लेकिन नगर पालिका की लापरवाही के चलते कई माह बाद भी इन वाहनों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है। ऐसे में यदि इन वाहनों से कोई हादसा या दुर्घटना होती है तो पीड़ित को किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिलता। हैरानी की बात तो यह है कि परिवहन विभाग ने भी इस मामले में आंखें मूंद रखी हैं। बुधवार के सुबह जायजा लिया तो यहां पर सभी वाहन से कचरा उठाया जा रहा है। लेकिन एक भी वाहन की नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन न होने से वाहन नंबर अंकित नहीं किया गया है। 

  1. दरअसल शहर के 13 वार्डों में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त कराने के लिए कई माह पहले नगर पालिका प्रबंधन द्वारा 3 टिपर वाहन खरीदे थे।
  2. इसके लिए नगर पालिका के सफाई कर्मचारी को ही चालक बना दिया गया। जिसके बाद यह वाहन प्रतिदिन दर्जनों बार शहर की सड़कों पर चक्कर लगाकर कचरा उठाकर ले जाते हैं। उसमें भी आज तक नंबर नहीं डाला गया। हैरानी की बात तो यह है कि यह सभी वाहन रोजाना शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों से होकर गुजरते हैं। कुछ वाहन चालक तो काफी तेज रफ्तार के साथ वाहन चलाते हैं। ऐसे में यदि कोई घटना-दुर्घटना होने की स्थिति होती है तो फिर संबंधित व्यक्ति को भी इसका मुआवजा नहीं मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *