खबर बिहार के जमुई जिले की है जहां जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में एक प्रेमी को अपने प्रेमिका से सुनसान जगह पर मिलना भारी पड़ गया। दोनों प्रेमी कर्णपुर डैम पर मिलने पहुंचे थे। इस दौरान गांव वालों ने मिलते हुए देख लिया। इसके बाद दोनों को पकड़ कर गाव के ही एक मंदिर में शादी करा दी। घटना बीते मंगलवार की बताई जा रही है। प्रेमी की पहचान जिनहरा के निवासी सुधीर यादव का बेटा अमन कुमार के रूप में और प्रेमिका की पहचान कर्णपुर निवासी लिलो मंडल की बेटी के रूप में की गई है।
जब परिवार वालों को इनके प्रेम की जानकारी मिली तो लड़की के घर वाले और ग्रामीण लड़के के घर पहुंच गए। जहां पर शादी की बात तय हुई। जानकारी के अनुसार दोनों के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अब घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रेमी प्रेमिका की मांग भरते हुए दिख रहा है। इसके साथ ही लड़के का पैर भी रंगा जा रहा है।
इस दौरान दर्जनों की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे मंदिर परिसर में मौजूद दिख रहे है। वहीं मामले में लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। उनके घर पर टीम को भेजा गया था। जहां परिजनों ने लव मैरिज की बात बताई है। दोनों बालिग है और शादी के बाद दूसरे शहर चले गए। परिवार वालों को लिखित मे आवेदन देने की बात भी कही गई है।