भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त 03-पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र के प्रेक्षक के हर्षवर्धन एवं 04-शिवहर संसदीय क्षेत्र के प्रेक्षक डॉ कैलाश बाबूराव शिंदे की उपस्थिति में समाहरणालय स्थित एनआईसी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी,पूर्वी चंपारण श्री सौरभ जोरवाल के द्वारा लोकसभा निर्वाचन के लिए प्रतिनियुक्त किए गए मतदान कर्मियों के दूसरे रेंडमाइजेशन का कार्य पूर्ण कराई गई। आज विधानसभा वार मतदान कर्मियों का रेंडमाइजेशन कर दिया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री समीर सौरभ, नगर आयुक्त श्री सौरभ सुमन यादव, अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी, अनुमंडल पदाधिकारी सिकराहना( ढाका) उपस्थित थे।